Site icon Monday Morning News Network

अनुकूल महिला मल्टीपर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा 150 गरीबों को मिला राशन

सालानपुर ब्लॉक अतर्गत रुपनारायणपुर अनुकूल महिला मल्टीपरपस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा सालानपुर के विभिन्न स्वयं सेवी महिला संगठन के तक़रीबन 150 गरीब असहाय महिलाओं को बुधवार को चावल, आलू, सोयाबीन समेत अन्य खाद्य सामग्री बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के हाथों दिया गया।

विधान उपाध्याय ने कहा कि अनुकूल महिला मल्टीपर्पस को-कोपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के गरीबों को सहायता प्राप्त हो रहीं है। संगठन द्वारा कुछ दिनों पहले मुख्मंत्री राहत कोष में पचास हजार रुपए का अनुदान भी दिया गया था। और संगठन द्वारा निरन्तर गरीबों के लिएकार्य किया जा रहा है। जो कि सराहनीय है।

संगठन की सावित्री टुडू ने कहा कि एक अकेला इन्सान कुछ नहीं केर सकता इस भयावह स्थिति में सभी को एकजुट होकर समाज की सेवा करनी होगी,और कोरोना को परास्त करनी होगी, समाज का कोई भी वर्ग भूखा न रहे, इसके लिए निरंतर प्रयास की जा रही है ।

मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू राय, समेत संगठन की अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by Guljar Khan