Site icon Monday Morning News Network

रमजान के मद्देनजर मुस्लिम समाज के लोगों के बीच फूड पैकेट वितरण , सांसद पर नदारद रहने का आरोप

जामुड़िया के शिवपुर गाँव में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से रमजान के मद्देनजर मुस्लिम समाज के लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। तृणमूल कॉंग्रेस के जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं तृणमूल कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जैसे महामारी आई है वैसे चली भी जाएगी

इस मौके पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि एक आपातकालीन स्थिति से हम लोग गुजर रहे हैं, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, जैसे महामारी आई है वैसे चली भी जाएगी । लेकिन हम सब को सावधानी से रहना होगा, माननीया मुख्यमंत्री बार-बार लोगों से अपील कर रही हैं, सभी को स्वस्थ रखने के लिए लगातार लड़ रही हैं ।

इस दुःख की घड़ी में तृणमूल कॉंग्रेस राज्य की जनता के साथ है

उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बाजार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उनकी सुविधा के लिए अपनी क्षमता के अनुसार कुछ सामग्री उनके पास पहुँचाने का छोटा प्रयास कर रहे हैं। हो सकता है उनके लिए पर्याप्त ना हो लेकिन तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से इस सामग्री के माध्यम से जताया जा रहा है कि इस घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं। यहाँ जो भी लोग हैं वह चाहे किसी भी समुदाय के हो, इस दुःख की घड़ी में तृणमूल कॉंग्रेस राज्य की जनता के साथ है। राज्य के सभी जिलों में तृणमूल कॉंग्रेस के नेता कार्यकर्ता अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद कर रहे हैं ।

सांसद घर में बैठे ही सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं और गाना पोस्ट कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि करोना के कारण बहुत लोग घर में ही हैं, यहाँ के सांसद घर में बैठे ही सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं और गाना पोस्ट कर रहे हैं लेकिन जनता की मदद के लिए नहीं आ रहे हैं। सामग्री देना बड़ी बात नहीं है , कम से कम इस दुःख की घड़ी में जनता के पास खड़ा होना ही बड़ी बात है। आज डेढ़ माह होने के बाद भी सांसद नदारद है आसनसोल के मेयर लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं। अल्लाह सभी को खुश रखे, वह जनता के सारे दुःख अपने ऊपर ले ले, यही प्रार्थना करता हूँ। ताकि हम सभी कोरोना से जल्द मुक्ति पाएं ।

सावधान रहें, सत्तर्क रहें, मास्क का इस्तेमाल करें,नियमित रूप से हाथ धोये

इस दौरान हम सभी सावधान रहें, सत्तर्क रहें, मास्क का इस्तेमाल करें,नियमित रूप से हाथ धोये। भगवान सभी को स्वस्थ रखें ताकि हम सब मिलकर जनता की सेवा कर सके। उन्होंने कहा कि समाज के जो लोग भी संपन्न लोग हैं वह कम से कम रोजाना तीन-चार लोगों के लिए अतिरिक्त भोजन बनाएं और जो गरीब लोग हैं उन तक पहुँचाएं।उपस्थित थे बोरो चेयरमैन शेख शानदार,मेयर परिषद पूर्णशशी राय एवं गणमान्य लोग

Last updated: अप्रैल 30th, 2020 by Rishi Gupta