Site icon Monday Morning News Network

नगर परिषद कार्यालय में शोभा की वस्तु बनी फॉगिंग मशीन

mosquito-repelent-fogging-machine

नगर परिषद कार्यालय में शोभा की वस्तु बनी यह फॉगिंग मशीन

मधुपुर -शहरवासियों को मच्छरों से बचाने के लिए खरीदी गई फॉगिंग मशीन नगर परिषद कार्यालय में शोभा की वस्तु बनी हुई है । मच्छर मारने के नाम पर मशीन खरीद कर नगर परिषद पैसों का धुआँ उड़ा रहा है । पूर्व में नगर परिषद द्वारा खरीदी गई फॉगिंग मशीन खराब होकर कबाड़ में पड़ी हुई है ।

इसके बाद नगर परिषद के द्वारा 6 नई फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गई । एक मशीन की कीमत 68000 रुपए है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है । मशीन का उपयोग नहीं होने से शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों में मलेरिया आदि बीमारी का भय बना हुआ है ।

लोगों का कहना है कि जिस उद्देश्य से नगर परिषद ने फॉगिंग मशीन की खरीदारी की उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। जनता की सुविधा के लिए मशीन की खरीदारी की गई है ।लेकिन खरीदारी के बाद कभी भी किसी भी वार्ड में फॉगिंग ,छिड़काव नहीं किया गया है । ऐसे में शहर में मच्छरों का प्रकोप से लोग परेशान हैं । फॉगिंग मशीन का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है । गौरतलब है कि नई फॉगिंग मशीन नगर परिषद का शोभा बढ़ा रही है । नगर परिषद अध्यक्षा लतिका मुर्मू ने कहा है कि उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर फॉगिंग मशीन को चालू करवाने के लिए निर्देश दिया है।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by Ram Jha