Site icon Monday Morning News Network

जल निकासी की समस्या से बाढ़ जैसी स्थिति, जलमग्न हुआ आशा रिसोर्ट

कल्याणेश्वरी । लगातार चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से सभी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है,साथ ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कई गाव, कस्बों और मोहल्ले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल्याणेश्वरी-मैथन पर्यटन क्षेत्र स्थित आशा रिज़ॉर्ट लॉज में भारी बारिश के कारण शुक्रवार सुबह तक रिसॉर्ट की ग्राउंड फ्लोर के साथ पार्किंग में खड़ी कारें पानी में डूब गई।


होटल मालिकों का दावा है, कि जल निकासी की समस्या के कारण वर्षा का पानी होटल समेत कई घरों में घुस रहा है। होटल मालिक मनोज तिवारी ने कहा कि नाले की कमी के कारण डीवीसी हाई स्कूल के पीछे से बारिश का जल विभिन्न घरों सहित होटलों में प्रवेश कर रहा है।

अगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में वर्षा के जल के निकासी के लिये व्यवस्था की जाए तो जल जमाव की समस्या का समाधान हो जायेगा । उन्होंने कहा क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए तत्काल दो ड्रेन की आवश्यकता है । इसके लिए देन्दुआ पंचायत एवं कुल्टी नगर निगम को मिलकर समाधान करने की आवश्यकता है ।

Last updated: जून 18th, 2021 by Guljar Khan