Site icon Monday Morning News Network

नाले के गंदे पानी से कल्याणेश्वरी मंदिर में बाढ़ जैसी स्थिति, लोगों में आक्रोश

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट पीएचई विभाग से निकलने वाला नाला(पुलिया) अचानक जाम हो जाने के कारण पूरा कल्याणेश्वरी क्षेत्र जलमग्न हो गया। साथ ही मंदिर परिसर में भी गंदा पानी चले जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

जल जमाव के कारण देंदुआ डीबुडीह मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। स्थानीय लोगों ने पीएचई प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के समीप बने पुलिया में विगत तीन माह से गंदगी जम जाने के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है। साथ ही पीएचई विभाग की दूषित पानी से कल्याणेश्वरी लबालब भर गया। जिससे पास के भी दर्जन भर घरों और दुकानों में पानी चला गया।

घटना से पूरा क्षेत्र मानो बाढ़ में तब्दील हो गया हो। माँ कल्याणेश्वरी मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया। लोगों ने पूरे प्रकरण में पीएचई विभाग एवं पीडबल्यूडी को जिम्मेवार बताया कहा कि लापरवाही के कारण समस्या उत्पन्न हुई है।

विगत एक माह पूर्व भी यहाँ यह स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, किंतु अधिकारियों द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण पुनः यह स्थिति हुई है।

लोगों ने कहा कि माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में मंदिर में दूषित जल प्रवाहित होने से आस्था खण्डित हो जाती है।

मामले को लेकर पीएचई मेकेनिकल एक्सक्यूटिव आसिष नस्कर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि डीवीसी द्वारा पवार फेल हो जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। रही बात नाला जाम की तो सड़क और कलवर्ट निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी की है।

इस आरोप प्रत्यारोप के खेल में नुकसान मंदिर एवं आने वाले श्रद्धालुओं का हो रहा है , साथ ही यहाँ के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ रहा सो अलग।

वीडियो देखें

Last updated: अक्टूबर 27th, 2019 by Guljar Khan