धनबाद। जोगता थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलदरिया बस्ती के समीप धनबाद कतरास मुख्य मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर असंतुलित होकर पलट गई हैं, किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रथमदृस्टिया ड्राइवर तेज रफ़्तार में था तभी ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। मौके पर पहुँच कर जोगता पुलिस के गश्ती दल ने ड्राइवर को गाड़ी से सुरक्षित निकाला और ईलाज के लिए भेजा।
Last updated: फ़रवरी 6th, 2022 by