मधुपुर से हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ
मधुपुर-मधुपुर से हज यात्रियों का जत्था मंगलवार को कोलकाता के लिए रवाना हुआ। जहाँ कोलकाता से हज यात्री सऊदी अरब हज के लिए जाएँगे। जिसको लेकर मधुपुर स्टेशन में सुबह 9:00 बजे से ही हजारों लोगों की भीड़ देखी गई । मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के नवाहार, खलासी मोहल्ला, पटवाबाद, फतेहपुर, बाजार मोहल्ला ,पनाहकोला ,गोंदलीटार इलाकों से दर्जनों महिला -पुरुष हज यात्री जनशताब्दी ट्रेन से कोलकाता पहुँचे ।हज यात्रियों में मोहम्मद आरिफ ,मोहम्मद हमीद, मोहम्मद शकील ,मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद सुलेमान, तस्लीम इशरत ,खतीजा खातून शामिल है ।वहीं इन हज यात्रियों के स्वागत के लिए पूर्व मंत्री सह पूर्व झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन हाजी हुसैन अंसारी, जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान ,झामुमो नेता सह नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन, अबू तालिब ,हाजी मंसूर, हाजी सुल्तान मौजूद थे । सभी ने हज यात्रियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया साथ ही उनके सलामती की दुआएं मांगी। सभी हज यात्रियों के साथ उनके परिजन भी शामिल थे।
तारीख बदलने से हुयी भारी परेशानी
मधुपुर से 27 हाजियों का जत्था सऊदी अरब के लिए हुए रवाना कोलकाता से सऊदिया के लिए 26 को थी । हाजियों की फ्लाइट की तारीख बदल देने से हाजियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । जिन हाजियों की फ्लाइट 26 को सुबह 10 45 बजे थी और रिपोर्टिंग टाइम 24 को होनी है पर जब हाजियों का जत्था कोलकाता पहुँच तब पता चला कि फ्लाइट 26 की जगह 28 हो गई है जिसको लेकर हाजियों में गुस्सा का माहौल है एक एक हाजी साहबान के साथ 10 10 लोग कोलकत्ता आए हुए है ऐसी परेशानियों को लेकर हज कमेटी और साकार के नज़रिये को लेकर लोगों में गुस्सा का माहौल है ….मधुपुर और कोलकत्ता से प्रिंस की रिपोट