Site icon Monday Morning News Network

गणतन्त्र दिवस के मौके पर सघन वाहन जांच , निकाला फ्लैग मार्च

मधूपुर:गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुकवार को मधुपुर अनुमंडल में चेकिंग अभियान चलाया गया, मधुपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग सारठ मधुपुर मार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए संदिग्ध लोगों की चेकिग की तथा दस्तावेजों की जाँच की। चेकिंग अभियान के दौरान लोगों से पूछताछ व पहचान पत्रों व वाहनों की डिक्की की जाँच की। चेकिग अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाना है। इस दौरान संदिग्ध लोगों, संदिग्ध जगहों व संदिग्ध सामान की गहनता से जाँच की गई। इसको ध्यान रखते हुए स्वतंत्रता दिवस तक चेकिग अभियान चलाया जाएगा। हालांकि अभी तक चेकिग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है जिस पर इस तरह का संदेह किया जा सके मौके पर सब इंस्पेक्टर सीके दूबे, एस के यादव, एएसआई निरंजन कुमार सिंह समेत कई पुलिस के जवान मौजूद थे।

पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया

गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मधुपुर पुलिस ने शुकवार को शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया . फ्लैग मार्च थाना से पनाह कोला, डेंगाल पाड़ा, कमर मंजिल, राजबाड़ी होते हुए स्टेशन रोड, गाँधी चौक, डालमिया कुप व थाना रोड का भ्रमण किया । पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी चौक चौराहा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रहेगी इसके अलावा हाल ही में हुए पनाहकोला मोहल्ला स्थित दवा व्यवसाई उमेश चंद्र मिश्रा की हत्या के बाद उनके घर में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात किया जाएगा । पुलिस ने बताया कि शहर के लोगों को यह संदेश दिया गया कि गणतंत्र दिवस को शांति पूर्वक धूमधाम से मनाए । किसी भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने के प्रयास किया तो चिन्हित कर उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । मौके पर एएसआई संजय सिंह, निरंजन कुमार सिंह, जमशेद आलम, प्रशिक्षू सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार दुबे, संत कुमार यादव, रामकृष्ण मांर्डीं समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Ram Jha