Site icon Monday Morning News Network

प्राथमिक विद्यालय में गणतन्त्र दिवस का अपमान , कार्यवाही की मांग पर अड़े ग्रामीण

जीतपुर उतरांपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रान्तपल्ली के प्री प्राइमरी स्कूल में भारतीय झण्डे का अपमान

घटना है 26 जनवरी रविवार की सुबह की झण्डे को फहराकर तुरन्त कुछ देर बाद उसे उतार लिया गया, और जब घटना उजागर हुई तो आस-पास के लोगों ने इसे गंभीरता में लेते हुए स्कूल के विरूद्ध ग्राम प्रधान तापस चाेधरी से शिकायत की एवं कार्यवाही की मांग की ।

सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीण द्वारा स्कूल के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन किया, मौके पर ग्राम प्रधान तापस चौधरी ने ग्रामीणों से बात की ओर कार्यवाही का आश्वासन दिया । घटना का संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रधान द्वारा रविवार को स्कूल सर्कल इंस्पेक्टर प्रोषणजित बारीक और बीडीओ दोनों से करवाई की मांग की गयी । आनन -फानन में स्कूल इंस्पेक्टर और पुलिस बल विद्यालय पहुँचे ।

ग्राम प्रधान तापस चौधरी ने कहा कि ये हमारी स्वाभिमान से जुड़ा हुआ विषय है, हमारे झण्डे का अपमान करना गलत है और इसके लिए करवाई हो। मौके पर पहुँचे स्कूल सर्कल इंस्पेक्टर प्रसेनजित बारिक ने करवाई करते हुए नोटिस जारी कर दिया और तुरंत जवाब मांगा। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर उन्होंने स्कूल और टीचर से बात की ।

टीचर इन चार्ज अरूप दत्तो ने सफाई में कहा कि स्कूल चारों तरफ से खुला हुए है जिसके कारण झण्डे में लगे पाइप अक्सर चोरी हो जाता है इसी डर से झण्डे को उतार कर रखा गया था । स्कूल के चारों तरफ कोई बाउंडरी नहीं है जिसके कारण यह पिछले बार भी पाइप चोरी हो गई थी । उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुऐ माफी भी मांगी और दूसरी बार ऐसा न हो इसका आश्वासन दिया ।

तापस चौधरी ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल अपनी गलती को छुपाने के लिए चोरी की बात कर रहे हैं और किसी भी व्यक्ति के अंदर इतनी हिम्मत नहीं कि झण्डे लगे हुए पाइप को चोरी कर ले ।

गौरतलब यह घटना प्रकाश में आते ही सब की प्रतिक्रियाए आने लगी और प्रशासन भी काम करने लगा और संज्ञान लेते हुऐ, अध्यापक से जवाब दो की नोटिस दी गई । स्कूल की बाउंडरी जल्दी हो जाईए इसके लिए आश्वासन दिया, मौके पर पहुँचे एजुकेशन इंस्पेक्टर ने स्कूल की हालत देखते हुए कहा कि यह पर बाथरूम का दरवाजा टूटा हुआ है और रेलिंग की पाइप भी नहीं है जिसके बाद ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आप लोग सब को मिल जुल कर इसका समाधान करें ।

Last updated: जनवरी 27th, 2020 by kajal Mitra