Site icon Monday Morning News Network

71वें गणतंत्र दिवस पर मदरसा जामिया उम्मेहानी में झंडात्तोलन हुआ

71 वें  गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा जामिया उम्मेहानी में झंडात्तोलन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम और शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान मदरसा के छात्र-छात्राओं के दौरान दिनी क्वीज प्रतियोगिता, नात , मुकालमा के द्वारा तालीम ज्ञान का महत्त्व बताया गया की खास कर लड़कियों को इल्म हासिल करना कितना जरूरी है।

बताया गया कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं। कानून पर कैसे चला जाये। संविधान पर कैसे अमल हो। प्रोग्राम में खास बात यह रही मदरसा के छोटे छोटे बच्चों बच्चीयों ने अरबी कलाम को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके पढ़े। इससे वहाँ मौजूद सैकड़ों ग्रामीण अभिभावकों का खुशी का ठिकाना न रहा। अंत में बच्चों को ग्रामीणों द्वारा पुरुष्कार देकर हौसला अफजाई किया गया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि तोपचांची प्रखण्ड के उप प्रमुख अतहर नवाज खान साहेब थे।

इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में मदरसा के प्रधानाध्यापक हाजी मोहम्मद कलीम अशरफ सहित कुद्दुस अंसारी , मनीरउद्दीन अंसारी अलकू , निशार अंसारी , अरशद अंसारी , सगीर अंसारी , रज्जाक अंसारी , फकरु अंसारी एवं जामिया मदरसा के शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।

Last updated: जनवरी 27th, 2020 by Nazruddin Ansari