Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के शिक्षण संस्थान सामाजिक संस्था एवं क्लब में 73 वाँ गणतंत्र दिवस पर झंडात्तोलन किया गया

रानीगंज। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानीगंज के शिक्षण संस्थान सामाजिक संस्था एवं क्लब में 73 वाँ गणतंत्र दिवस पर झंडात्तोलन किया गया। त्रिवेणी देवी भारतीय कॉलेज में एनसीसी के छात्रों ने प्रेड के साथ झंडात्तोलन किया। लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष रोहित खेतान एवं सदस्यों ने मिलकर झंडात्तोलन किया।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में चैंबर के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने झंडा फहराया इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप बाजरिया एवं सचिव अरुण भर्तियाँ एवं एवं सदस्यगण उपस्थित थे। दूसरी ओर नेताजी स्टैचू पर रानीगंज के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रत्येक बरसों की तरह इस वर्ष भी उन्हें माला अर्पण किए और वहाँ झंडा फहराया गई।

Last updated: जनवरी 27th, 2022 by Raniganj correspondent