Site icon Monday Morning News Network

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान को ठेंगा दिखाते हुए दिन दहाड़े काट लिए पाँच पेड़

पेड़ लगाओं जीवन बचाओ अभियान के नाक के नीचे काट लिए पाँच पेड़

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक द्वारा निरंतर चलाये जा रहे पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान को ठेंगा दिखाते हुए शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कल्या ग्राम पंचायत तथा चयनपुर प्राथमिक विद्यालय के ठीक पीछे दिन दहाड़े पाँच हरे भरे पेड़ काट लिया गया । जिसमें चार बेर तथा एक जंगल प्रजाति का पेड़ है।

दिन दहाड़े काट लिए पेड़ और किसी ने नहीं देखा

घटना की सूचना पाकर पहुँचे मीडियाकर्मी को देखते ही लकड़ी तस्कर लकड़ी से लदी पिकअप वैन को लेकर गौरांगडीह की ओर भाग गए जबकि पेड़ काट रहे लोग वहाँ से रफ्फू चक्कर हो गए । घटना की वक्त पंचायत कार्यालय और स्कूल दोनों खुला था किन्तु आश्चर्य की बात यह है किसी ने कुछ भी नहीं देखा।

दिन दहाड़े पेड़ काट लेने की घटना से पुलिस भी हैरत में

जांच के लिए पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर निरिक्षण किया साथ ही उन्होंने वन विभाग कर्मियों की सहयोग से पेड़ के बचे लकड़ियों को जब्त कर लिया, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है कि आखिकार पंचायत के महज चंद दूरी पीछे दिन-दहाड़े बिना अनुमति के पाँच पेड़ किसने काट लिया ।

एक दिन पहले ही विधायक और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर चलाया था वृक्षारोपण अभियान

एक दिन पहले गुरुवार को विधायक और पुलिस अधिकारियों ने मिलकर चलाया था वृक्षारोपण अभियान

बीते गुरुवार को ही सालानपुर थाना प्रांगण में आयोजित वृक्ष रोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियोंं ने भाग लेकर दर्जनों पेड़ लगाया किन्तु महज एक दिन बाद ही अपराधियों ने पेड़ काटो अभियान चलाकर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का कार्य सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया ।

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Guljar Khan