Site icon Monday Morning News Network

पाँच हजार आबादी तीन महीने से अंधेरे में,बिजली आपूर्ति बहाल

लोयाबाद करीब तीन महीने बाद शनिवार को लोयाबाद सात नंबर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। यहाँ के करीब पाँच हजार आबादी तीन महीने से अंधेरे में थे।28 सितंबर को साइक्लोन बारिश के बिजली गायब हुई सो आज लौटी। पानी घुसने के वजह से ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। लोयाबाद वर्कशॉप में तब से मुर्म्मति का काम चल रहा था।ट्रांसफर्मर मरम्मत के बाद सोमवार को किरेन की मदद से ट्रांसफर्मर लोयाबाद कोलियरी वर्क शॉप से लाया गया।

मंगलवार से अबतक यहाँ फिटिंग का काम चल रहा था।बिजली बाहला होने के बाद बहुत से ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा था, की बिजली लौट आयी है। इस बिजली के लिए कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जेलश्वर महतो सहित उनके समर्थक रामरहीम इम्तियाज अहमद और मनोज मुखिया के अथक प्रयास किया है। ग्रामीणों ने सभी का आभार जताया है।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2021 by Pappu Ahmad