Site icon Monday Morning News Network

पाँच हजार आबादी को मिली बिजली से राहत, कॉंग्रेसियों ने बाँटी मिठाइयां

लोयाबाद बुधवार के दिन लोयाबाद सात नंबर के करीब पाँच हजार आबादी के लिए उत्साह भरा दिन रहा। करीब तीन महीने से अधिक रोज से बिजली संकट झेल रहे लोगों के घरों में जब बिजली पॅहुची तो मजदूर व ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लोगों को ये खुशी पूरे तीन महीने के इंतजार के बाद मिली थी। उत्साह में मिठाई बटने लगी।सभी ने नेताओं का आभार जताया।चूंकि इस बार ट्रांसफर्मर की मूर्र्मति में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व उसके कार्यकर्ता रामरहीम असलम व राजकुमार एवं इम्तियाज अहमद अहम योगदान रहा है।हालांकि बाद में बिजली संकट दूर करने में एटक नेता मनोज मुखिया भी सक्रिय हो गए।सभी ग्रामीणों ने दिल से नेताओं का आभार जाते हुए धन्यवाद कहा।

जलेश्वर महतो की मदद से दूर हुआ बिजली संकट

550 वोल्ट का एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर में खराबी के बाद करीब पाँच हजार की आबादी अंधेरे में थी।सिंजुआ क्षेत्र के लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धन ट्रांसफार्मर मूर्र्मति करने में आनाकानी करने लगे। ग्रामीणों आरजू मिन्नत करके थक गए थे।

जलेश्वर समर्थक राम रहीम व इम्तियाज अहमद ने ट्रांसफर्मर मूर्र्मति में की मदद

इसी बीच पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का निगाह परेशान ग्रामीणों पर पड़ी उन्होंने एरिया इंजीनियर अरुण केसरी से लेकर जीएम आशुतोष द्विवेदी से ट्रांसफार्मर को जल्द मूर्र्मति कराने को कहा।बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को भी मूर्र्मति के लिए लगा दिया।जलेश्वर के आदेश के बाद उनके खास रामरहीम से महशूर असलम व राजकुमार एवं इम्तियाज अहमद ट्रांसफर्मर मूर्र्मति में भरूपर मदद की है।

साजिश से नहीं हो रहा था चालू ट्रंसफार्मर

ट्रांसफर्मर एक सप्ताह से बनकर आ चुका था।बीते शुक्रवार फ़ीट भी हुआ।लेकिन लाइन चार्ज नहीं लेने लगा। ठेकेदार को यह कहकर दोषी ठहराया जाने लगा कि मूर्र्मति ठीक से नहीं हुई। लेकिन असल में किसी ने आरएस से में लाइन का वीसी कम कर दिया था,इंजीनियर अनूप डुंगडुंग ने वीसी को बढ़या तो ट्रांसफार्म काम करने लगा।कहा जा रहा है कि किसी ने जान बूझकर आरएस से वीसी कम कर दिया था ताकि प्रबन्धन के साथ ग्रामीण परेशान होते रहे।

पूजा पार्ट के बाद हुआ चालू लाइन

लाइन चालू करने से पहले पंडित को बुलाया गया।विधिवत पूजा अर्चना कराया गया।उसके लाइन चालू किया गया।चालू होते लोगों ने जमकर खुशी मनाया और नेताओं के जिंदाबाद नारे भी लगाए।

कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाँटी मिठाई

लाइन चालू होने के बाद कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटी। कारू गुप्ता, डब्लू पासवान ,रामेश्वर तुरी,हुसैन खान,अली रेजा,सहित ग्रमीणों ने खुशी का इजहार किया।

Last updated: जून 9th, 2021 by Pappu Ahmad