लोयाबाद में मंगलवार रात करीब पाँच घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। सुबह में पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
चोर ठेकेदार कुलदीप रजवार के घर से चार हजार नगद ले उड़े। कुलदीप ने बताया कि दीवार फांदकर चोर अंदर घुसा, पिताजी बीमार रहते हैं, इसलिए कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, सबलोग नींद में थे। अचानक से अलमीरा खुलने की आवाज मिली। बेटी जग गई। शोर मचाई तो वापस दीवार फांदकर चोर फरार हो गया।
चोरों ने एक लाइन से बने यहाँ के चार क्वार्टर में दस्तक दिया। जहाँ कुछ नहीं जा ले पाया वहाँ का कुछ सामानों को तितर-बितर कर दिया। अजय चौधरी, मधेश्वर पासवान व अब्दुल हमीद के घरों को निशाना बनाया गया। इसके साथ ही चोर लोयाबाद 06 नंबर इमामबाड़ा के पास साबिर के घर से मोबाइल चोरी कर ले गया।
चोरी हुये चार घरों में से ठेकेदार कुलदीप राजवार ने ही घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है। थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने कहा कि जाँच के बाद कांड अंकित किया जाएगा।
चोरों के हौसले बुलंद तो लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं
इस लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में कैद हैं तो फिर चोरी की घटनाएँ चोरों के बुलंद हौसले को बताते हैं । स्थानीय लोगों के अनुसार एक ही मुहल्ले के चार घरों में चोरी का प्रयास किया और एक घर में सफल हुये। जिस घर में चोरी हुई उनके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी लेकिन जिनके घरों में चोरी के प्रयास हुये उन्होने पुलिस को कष्ट देना जरूरी नहीं समझा । इसका सीधा मतलब यह भी है कि इस तरह की घटनाओं को लोगों ने स्वीकार कर लिया है और इसी के साथ जीना सीख गए हैं ।