Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज विक्की हत्याकांड के पाँच हत्यारे गिरफ्तार

साहिबगंज 22 अक्टूबर : पुलिस ने विकास कुमार गुप्ता, उर्फ विक्की साह हत्याकांड मामले में गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया है। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, विकास कुमार गुप्ता उर्फ विक्की साह की हत्या त्रिकोणात्मक प्रेम संबंध, एवं पूर्व विवाद को लेकर हुई है। हत्या करने में मोहम्मद वकील आलम, पिता फारूक शेख, मोहम्मद मुख्तार आलम, उर्फ डब्बू, पिता फारूक आलम, मोहम्मद मुजस्सिम अंसारी उर्फ मौजू, पिता मुबारक अंसारी, अफजल अंसारी, पिता कालू अंसारी, चांद खान पिता अयूब खान सभी साकिन बेलदार चक थाना तालझारी के निवासी हैं।

जिला कप्तान ने आगे बताया कि 20/ 10/ 20 को मृतक के पिता प्रदीप साह के फर्द बयान के आधार पर तालझरी कांड संख्या 91/2020 धारा 302/201/12b भादवि के तहत अंकित कर, घटना में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी एवं अनुसंधान हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऊपरोक्त सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया गया है।

गठित गिरफ्तारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह के अलावा राजमहल थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक चिरंजीत प्रसाद, तालझारी थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक वीर बादल, एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj