मधुपुर 29 जुलाई। मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत फागो नदी पुल के समीप मार्गोमुंडा मधुपुर पथ पर बुधवार को दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक महिला समेत पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चिकित्सक डा० शाहिद ने घायल ललटू कोल, हेमलाल बेसरा, मिरुती किस्कु, इस्माइल मियाँ व असफाक को तुंरत प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर ईलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में ललटु कोल की हालत चिंताजनक बतायी जाती हैं।
चिकित्सकों ने बकाया कि घायल युवक नशे की हालत में है प्रतीत होता है नशे की हालत में यह घटना घटी है घटना के संबंध में बताया जाता है कि मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कुदुरखोसो गाँव निवासी अपने ललटु अपने पिता हेमलाल हेम्ब्रम और माँ मिरुती किस्कु को बाइक से पानेसिन्हरिया गाँव से अपने गाँव जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा रामपुर गाँव से आ रहे मुखिया पुत्र अशफाक अंसारी अपने साथी इस्माइल के बाइक से मधुपुर आ रहे थे। इसी बीच फागो नदी के पास दोनों का बाइक जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गया। जिसके बाद दोनों बाइक सवार वहीं घायल होकर गिर पड़े और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इधर सूचना मिलते ही झामुमो विधानसभा प्रभारी सह मंत्री प्रतिनिधि हाफिज उल हसन पहुँचे मधुपुर रेफरल अस्पताल और घायलों से हालचाल जाना वहीं डॉक्टर से बेहतर इलाज करने को कहा गया हसन ने हर तरह की मदद करने की बात कही और घरवालों को चिंता नहीं करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा इस मुसीबत की घड़ी में हम हर वक्त आपके साथ हूँ आप लोग चिंता ना करें । और घायलों की जानकारी डॉक्टर साहिद आलम से लिया और बेहतर इलाज हेतु उन्होंने आश्वासन दिय। इधर मधुपुर थाना पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है मामले की तहकीकात कर रहे हैं।