Site icon Monday Morning News Network

खबर का असर : बासदेवपुर कोलियरी के पाँच हाइवा को ब्लैकलिस्ट की सूची में डाला

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के खबर का हुआ असर और लोयाबाद सिजुआ क्षेत्र के बासदेवपुर कोलियरी में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगी एक नहीं बल्कि पाँच हाइवा को ब्लैकलिस्ट की सूची में डाला गया है। ये सभी हाइवा संजय उद्योग की ओर से ट्रांसपोर्टिंग में लगे हुये थे । गौरतलब है कि मोनिडीह वाशरी कोलियरी से इस संजय उद्योग के एक हाईवा (जेएच 09 आर 8310) को ब्लैकलिस्ट किया गया था तब मंडे मॉर्निंग ने सवाल किया था कि क्या केवल एक हाइवा को ब्लैकलिस्ट कर देना काफी है  …….?

यह  सवाल बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों के कानों तक भी पहुँची और आगे की कार्यवाही भी हुई । जिस व्यक्ति ने इस हाइवा की पासिंग कराई थी उसके द्वारा पास की गयी सभी हाइवा को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया इसमें हाइवा संख्या जेएच 09 आर 8310 के अलावे OR09J/8778 OR19N/9290, JH09R/8309, JH10X/6541 वाहन शामिल है। चारों हाइवा की भी चाल संदिग्ध मानी गई है। इसमें दो के मालिक एक है।

बाकी के हाइवा तीन अलग अलग मालिक के बताए जा रहे हैं। पाँचों को ब्लैक लिस्टेड के सूची में डालकर सिजुआ क्षेत्रीय प्रबन्धन द्वारा फाइल को मुख्यालय भेज दिया गया है। अब यह सभी हाइवा नंबर की गाड़ी बीसीसीएल के किसी भी कोलयरियो में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं कर पायेगी।

बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के एजीएम अपूर्वा दास ने बताया कि पाँच हाइवा को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। पाँचों की चाल संदिग्ध पाई गई है। सभी को ब्लैक लिस्ट की सूची में डालकर मुख्यालय को भेज दिया गया है। इन सभी हाइवा को पूरे बीसीसीएल में प्रतिबंधित करने के लिए कार्यवाही की अनुशंसा की गयी है ।हालांकि प्रबन्धन द्वारा हाइवा पासिंग कराने वाले संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया है और न ही उसपर एफआईआर दर्ज की गई है। ये जाँच का विषय बताया जा रहा है।

बड़ी मछली के छूट जाने की संभावना

कोयला तस्करी के बहुत बड़े नेटवर्क में हाइवा गाडियाँ तो बहुत छोटी मछली है असली मछली तो वो हैं जिसके निगरानी में सारा खेल चलता है । कोयला की तश्करी होती है फिर उसे आस-पास के ईंट भट्टे एवं कारखानों में सप्लाई कर दिया जाता है ।

पुलिस यदि सटीक जाँच करे तो कोयला तस्करी के इस नेटवर्क के मुख्य सूत्रधार तक पहुँचना कोई बड़ी बात नहीं है । लेकिन यह नेटवर्क इतना बड़ा है कि बड़ी मछली को पकड़ना अकेले लोयाबाद पुलिस के बस की बात जान नहीं पड़ती है । जानकार बताते हैं कि जीपीएस छेड़छाड़ कर कोयला टपाने के मास्टरमाइंड तस्कर इस कार्यवाही से बचकर साफ निकल गया है ।

यह भी पढ़ें

संजय उद्योग कंपनी के अधीन कोयला ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाला हाइवा हुआ ब्लैक लिस्ट

Last updated: मई 13th, 2020 by Pappu Ahmad