दुर्गापुर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
दुर्गापुर महकमा अंतर्गत विभिन्न इलाके में शनिवार रात से रविवार सुबह तक विभिन्न दुघर्टना में चार लोगों की मौत हो गयी । बीते शनिवार की रात वारिया फांड़ी के मेन गेंट दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करने के दौरान दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजू प्रसाद (23)की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उनके दोस्त राजू रुई दास को घायल अवस्था में महकमा अस्पताल लाया गया जहाँ आज सुबह उसकी मौत हो गई। दो युवक की मौत एक वाहन की चपेट में आने से हो गया । दोनों अमराई गाँव के निवासी बताया गया है ।
अंडाल में ईसीएल कर्मी की मौत
अंडाल के जामवाद कोलियरी में अपनी ड्यूटी के लौट रहे श्रमिक की पे लोडर से धक्का लगने के कारण मौत हो गयी। मृतक का नाम रमाकांत राजभर बताया जाता है। शनिवार की रात करीब तीन बजे रमाकांत राजभर (59) अपना शिफ्ट समाप्त होने पर बाइक से वापस आ रहे थे , तभी सामने से आ रही पे लोडर ने उन्हें धक्का मार दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी ।
आम तोड़ते समय गिरने से व्यक्ति की मौत
दूसरे तरफ कांकसा माठपाड़ा इलाके एक व्यक्ति अपने घर के छत पर चढ़कर आम तोड़ रहा था । उसी दौरान पैर फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गई मृत व्यक्ति का नाम सुकुमार राय(61) है । पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।