Site icon Monday Morning News Network

पूर्व रेलवे के आसनसोल स्टेशन पर पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला सम्पन्न

पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे, आसनसोल के निदेश तथा मनीष, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी,पूर्व रेलवे,आसनसोल के मार्गदर्शन में पूर्व रेलवे के आसनसोल स्टेशन पर रेल कर्मियों के लाभार्थ दिनांक 08.07.2019 से 12.08.2019 तक एक पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को रेलवे के दैनंदिन काम-काज में राजभाषा का प्रयोग, प्रसार करना तथा उनके झिझक को दूर करना था।

इस पाँच दिवसीय हिंदी कार्यशाला का संचालन डॉ. मधुसूदन दत्त,राजभाषा अधिकारी,पूर्व रेलवे, आसनसोल के द्वारा किया गया। इस पाँच दिवसीय कार्यशाला में जहाँ राजभाषा के सांविधानिक व्यवस्थाओं,नियमों पर प्रकाश डाली गई वहीं इसके प्रयोग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए रेलवे के विविध विषयों पर व्याख्यान की व्यवस्था भी की गई।

[adv-in-content1]

व्याख्याता के रूप में मनीष, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, आर.के.सिंह, स्टेशन प्रबंधक (राजपत्रित),आसनसोल,डॉ. मधुसूदन दत्त,राजभाषा अधिकारी, बी.के.मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी,पूर्व रेलवे,आसनसोल, दिलीप कुमार पासवान,वरिष्ठ अनुवादक, भारत भूषण पाण्डेय,वरिष्ठ अनुवादक, पुरुषोत्त कुमार गुप्ता एवं संजय राउत, अनुवादक को आमंत्रित किया गया था। कार्यशाला प्रतिस्पर्धात्मक एवं स्वस्थ्य वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यशाला के समापन के अवसर पर एक लिखित परीक्षा एवं राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन आर.के.सिंह, स्टेशन प्रबंधक,आसनसोल ने किया एवं विजयी प्रतिभागियों को समुचित पुरस्कार प्रदान किया गया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मनीष, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, आसनसोल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागियों में उत्साह एवं उर्जा का संचार किया।

Last updated: जुलाई 13th, 2019 by News Desk Monday Morning