Site icon Monday Morning News Network

स्काउट् एण्ड गाईड लीडर्स के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

मधुपुर,  टीटीसी प्रशिक्षण केन्द्र में पूर्व रेलवे भारत स्काउट् एण्ड गाईड के नेतृत्वकर्ताओं का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ । शिविर में स्काउट् एण्ड गाईड के लीडर को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं  जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से लीडर को कई गुण सीखाए जा रहे हैं ।  कठिन से कठिन कार्य को कैसे निपटारा किया जाय । कठिन परिस्थिति में किस तरह रहना पड़े तो क्या उपाय करनी चाहिए । इसकी जानकारी दी जा रही हैं ।

मौके पर गाईड लीडर पापिया भट्टाचार्य ने कहा कि विशेष मार्ग प्राशस्त करने की जानकारी दी जा रही हैं । विचार मत अनुमान अग्रणी, आमदनी के साथ-साथ प्रोजेक्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं ।पूर्व रेलवे के आसनसोल, मालदा, चित्तरंजन, हावड़ा, सेन्ट्रल व कचड़ापाड़ा से तकरीबन 70 स्काउट् एण्ड गाईड के लीडर प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं । मौके पर बापी बोस, आलोक चक्रवर्ती, वापी देवनाथ, सैयद जफर ईमाम, रामचन्द्र राउत, जितेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे ।

Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by Ram Jha