Site icon Monday Morning News Network

इस शहर में मिले पाँच कोरोना संदिग्ध , फिर भी लापरवाही जारी

धनबाद -लोयाबाद में भी कोरोना संदिग्धों को लेकर हड़कंप है। यहाँ अबतक पाँच संदिग्ध मिलने की चर्चा है। तीन के बारे में पुलिस से शिकायत भी की गई है। जब कि दो बीसीसीएल कर्मी है। इसमें एक सीआईएसएफ के जवान है तो दूसरा फार्मासिस्ट बातया जा रहा है। दोनों शनिवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए आये थे।

मरीज की चर्चा फैलते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़म्प मच गया सभी लोग उस मरीज से दूरी बनाने लगे। चिकित्सक द्वारा दोनों को क्वारेंटीन में रहने की सलाह दी गई है।दोनों को 14 दिन की मेडिकल छुट्टी मुहैय्या करा दी गयी है । घर में ही रहने के लिए कहा गया है।

फार्मासिस्ट तेतुलमारी कोलियरी तो सीआईएसएफ सिजुआ कैम्प बातया गया है। फार्मासिस्ट 18 मार्च को ट्रेन से पटना गए थे और दूसरे दिन 19 को लौट आए । उन्हें खांसी की शिकायत हो रही थी। अस्पताल के चिकित्सा ने मरीज में कोरोना का लक्षण पाया है।

लोयाबाद में तीन संदिग्ध मिलने के बाद ग्रामीणों द्वारा कनकनी में दो व लोयाबाद पाँच नंबर में एक कोरोना संदिग्ध की शिकायत लोयाबाद पुलिस से की गई है। ग्रामीणों ने हो हल्ला कर संदिग्धों को मोहल्ले में बिना कोरोना जाँच कराए घुसने पर रोक लगा दी । वहीं पुलिस ने संदिग्धों को जाँच के लिए पीएमसीएच भेजा जिसके बाद मामला शांत हुआ ।

लोयाबाद में भी कोरोना को लेकर रोजाना अफवाह फैल रही है। कोरोना के दौरान लाॅकडाउन का पालन करते हुए लोगों को घर में रहने की जरूरत है ,परंतु अभी भी लोग लाॅक डाउन का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिसटेंस का अनुपालन नहीं कर रहे ।

Last updated: मार्च 29th, 2020 by Pappu Ahmad