Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन

चित्तरंजन। चिरेका के स्थानीय ओवल मैदान में शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने और फ़िटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करना व इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फिट बने रहने के उद्देश्य से “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आज 02 अक्टूबर 2020 को सफल आयोजन किया गया। खेल-कूद संगठन, चिरेका द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित प्रवीण कुमार मिश्रा , महाप्रबंधक, चिरेका एवं सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन ने भी पद यात्रा कर हिस्सा लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।

इस कार्यक्रम में क्रमशः 2 , 5 और 10 किलोमीटर दूरी की पद यात्रा, दौड़ और साइकिल रन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चिरेका के अधिकारियों, कर्मचारी गणों, खिलाड़ी गणों ने भाग लिया।

इस मौके पर कोविड -19 के सुरक्षित उपायों जैसे निजी दूरी तथा फेस मास्क और अन्य सत्तर्कता के उपाय को लेकर सभी नियमों का पालन किया गया।

इस अवसर पर पीसीएमएम सह अध्यक्ष, खेल-कूद संगठन, चिरेका आर एस सिन्हा सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

चिरेका में समूहिक श्रमदान और स्वच्छता अभियान का पालन

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्वच्छ भारत सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण को लेकर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर 02 अक्टूबर 2020 को कार्यालय और नगरी स्थित सभी परिसरों में श्रमदान तथा साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करनैल सिंह भवन प्रांगण और इसकी दानकुनी/कोलकाता इकाई में स्वच्छता और एकल उपयोग प्लास्टिक विषय पर “स्वच्छता शपथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


करनैल सिंह भवन प्रांगण में आयोजित शपथ कार्यक्रम में प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों और चिरेका कर्मियों को शपथ दिलाई। प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक एवं सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन सहित चिरेका के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व महिला कल्याण संगठन की सदस्यों ने शपथ कार्यक्रम के बाद यह स्थल पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। करनैल सिंह भवन प्रांगण मेँ प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा बड़ी संख्या में पौधारोपण किया ।

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2020 by Guljar Khan