Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के मत्स्य विभाग द्वारा चारा मछली का वितरण

सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के सालानपुर पंचायत समिति के उद्योग से स्वच्छता अभियान तथा वर्षा के पानी में मच्छर ज्यादा न हो इसके लिए सालानपुर स्वास्थ्य दफ्तर एवं मत्स्य दफ्तर से सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायत को 57 हजार घापटी मछली का जीरा वितरण किया गया। इसके अलावा साफ सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर, फिनाइल, कीटनाशक औषधि भी दिया गया।

[adv-in-content1]

मत्स्य सम्प्रसारण अधिकारी प्रबीर मजूमदार ने बताया कि इस मछली को छोटे-छोटे डोबा, छोटा तालाब, या जहाँ कहीं वर्षा का पानी जमा हो रहा हो इन मछलियों को छोड़ सकते है क्योंकि ये मछली ज्यादातर गंदगी भरे पानी में रहते है और पानी में जमा हुआ मच्छर, कीड़ा, मकोड़ा खाते है जिससे क्षेत्र में मच्छर की संख्या पर अंकुश लगेगा ।

इस मौके पर सालानपुर ब्लॉक अधिकारीक तपन सरकार, सालानपुर ब्लॉक मत्स्य सम्प्रसारण अधिकारीक प्रबीर मजूमदार , सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फल्गुनी कर्मकार घासी, सह-सभापति बिद्युत मिश्रा, सालानपुर ऑफिसर इंचार्ज पबित्र कुमार गांगुली, ऑफिसर उज्ज्वल मण्डल, समिति के सदस्यकाजल मिश्रा,उत्पल कर आदि उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 9th, 2019 by kajal Mitra