Site icon Monday Morning News Network

‘जोल धोरो जोल भोरो’ योजना से मत्श्य पालकों को मिला चारा

सालानपुर पंचायत समिति के तत्वाधान में सालानपुर ब्लॉक मत्स्य दफ्तर द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत के 87 लाभुकों को दो-दो बैग मत्स्य चारा दिया गया ।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा ‘जोल धोरो जोल भोरो’ योजना एवं एनआरजीएस के मध्यम ने गाँव गाँव में तालाब निर्माण कर मत्स्य पालन एवं जीविकोपार्जन के लिए स्वयसेवी संगठनों को आत्मनिभर्र बनाया गया है। जिसमें मत्स्य दफ्तर के सहयोग से लोगों को मत्स्य पालन के लिए प्रसिक्षण एवं मत्स्य जीरा(बच्चा) भी निरंतर उपलब्ध कराई जा।

उन्होंने कहा लाभुकों को हांड़ी, जाल, साईकिल, आदि उपकरण उपलध कराई गयी है, उन्होंने कहा आज कुल 11 पंचायत के 87 लाभुकों को मत्स्य चारा(भोजन) दिया जाना है, जिसमें अब तक 15 लाभुकों को दिया जा चुका है ।

मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, उपसभापति विद्दुत मिश्रा, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, प्राणी सम्पद विभागाध्यक्ष सुशांतो हेम्ब्रम,सालानपुर मत्स्य अधिकारी प्रवीर मजुमदार समेत लाभुक उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2020 by Guljar Khan