Site icon Monday Morning News Network

स्काउट एण्ड गाइड डेवलपमेंट कोर्स के पाँचवें दिन मत्स्य पालन का गुर रोवर रेंजर को सिखाया गया

भारत स्काउट एण्ड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित रीजनल लेवल स्किल डेवलपमेंट कोर्स के पाँचवें दिन रविवार को मत्स्य पालन का गुर रोवर रेंजर को सिखाया गया। पाँचवें दिन कैंप का शुरूआत झंडात्तोलन करके किया गया। इसके ऊपरांत मत्स्य पालन उसके रख रखाव एवं मार्केटिंग के बारे में जिला मत्स्य पदाधिकारी देवघर प्रशांत कुमार दीपक के द्वारा दी गई ।


उन्होंने सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता की भी जानकारी दिए साथ ही रोवर रेंजर से उन्होंने अपील किए की केवल सरकारी नौकरी ही हमारे जीविका का माध्यम नहीं है अपितु स्वरोजगार को बढ़ावा देकर हम अपना जीवन स्तर को बेहतर बना सकते हैं ।

कैंप के शिविर प्रधान बबलू गोस्वामी ने रोवर रेंजर से आह्वान किए की आप समुदाय का विकास करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे हम स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए अपने समाज को सुदृढ़ एवं समृद्ध बना सकते हैं दोपहर के भोजन के बाद रोवर रेंजर को स्क्रीन प्रिंटिंग एवं मशरूम की खेती का प्रैक्टिकल कराया गया। प्रैक्टिकल कर रोवर रेंजर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित हुए और आज कैंप फायर के दौरान रोवर रेंजर ने राष्ट्रीय एकता पर नाटक की प्रस्तुति किए साथ ही साथ पूर्वी क्षेत्र के बिहार झारखंड उड़ीसा ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईस्टर्न रेलवे के रोवर रेंजर ने अपने अपने राज्य के लोक नृत्य का मनमोहक एवं आकर्षक विक्रम प्रस्तुत किए शिविर को सफल बनाने में नीलांचल मेहर उड़ीसा शंभू नाथ पश्चिम बंगाल शेख किस्मत दक्षिण पूर्व रेलवे सुशांत भट्टाचार्य पूर्व मध्य रेलवे कविता दास पूर्व रेलवे एवं मुकेश कुमार और अनिल पासवान का सराहनीय सहयोग रहा है।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2020 by Ram Jha