Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के मछली विक्रेताओं को मिला साईकिल और आइस बॉक्स

सालानपुर। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा गरीब व्यवसायी एवं खुदरा मछ्ली विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य भर में गरीब मछली विक्रेताओं को साइकिल और आइस बॉक्स वितरण किया जा रहा है। बुधवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सालानपुर पंचायत समिति के सहयोग से मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग सालानपुर बीडीओ कार्यालय प्रागण में क्षेत्र के 11 गरीब मछली विक्रेताओं को निशुल्क साइकिल एंव मछली रखने के लिए हाईजेनिक आइस बॉक्स दिया गया।  सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर एवं  बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के पहल के प्रयास से गरीब मछली विक्रेताओं को साइकिल एंव मछलियों को रखने के लिए हाईजेनिक आइस बॉक्स दिया गया है। उन्होंने कहा यातायात की साधन नही होने के करण मछ्ली विक्रेता सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का दौरा नही कर पाते थे, कुछ विक्रेता सर पर टोकरी रखकर मछली बेचते थे, धूप और जगह से मछलियां खराब हो जाती थी, सरकार की योजना से यातायात की सुविधा के लिए साइकिल और मछलियों की ताजा और हाईजेनिक रखने के लिए एयर टाइट आइस बॉक्स निशुल्क प्रदान की जा रही है,  जिससे अब विक्रेताओं को मछली रखने एंव विक्रय में परेशानी नही होगी। मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, बीडीओ श्रेया नाग, तृणमूल कांग्रेस बाराबनी युवा नेता मुकुल उपाध्याय, तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोल सिंह, पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: सितम्बर 7th, 2022 by Guljar Khan