Site icon Monday Morning News Network

पुलिस छापामारी के खिलाफ बेनचीती बाजार बंदी से प्रभावित

हड़ताल के कारण में मछली हाट में पसरा सन्नाटा

दूसरे दिन भी बंद रही मछली बाजार, सब्जी बाजार , सोना पट्टी , फल बाजार इत्यदि

दुर्गापुर: दूसरे दिन भी मछली बाजार में मछली की गाड़ियाँ नहीं आयी । सब्जी की गाड़ियाँ भी नहीं आ रही है । पुलिस अत्याचार के विरोध में मछली की गाड़ियाँ समेत बाजार के मछली व्यवसाय के लोगों ने मार्केट बंद रखा है । इसके साथ सब्जी बाजार, फल बाजार, सोना पट्टी तथा फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों ने भी बंद रखा है ।

एक सब्जी विक्रेता ने नाम छापने की शर्त पर कहा कि सोमवार की घटना के बाद से पुलिस बौखला गई है । वीडियो देखकर लोगों को चिन्हित कर रात के अंधेरे में घर जा रही है और घर पर नहीं मिलने से घर के परिवार के लोगों को गाली-गलौज कर रही है ।

पुलिस के डर से गाडियाँ बेनचीती बाजार नहीं आना चाह रही है

एक तो पुलिस रात के अंधेरे में गाड़ियों से वसूली कर रही है , पैसा नहीं देने पर गाड़ी चालकों को पीटा जा रहा है और गाड़ियों को घंटों तक खड़े कर दे रही है जिसके कारण कच्चे सामान नष्ट हो रहे हैं । दूर से आने वाली गाड़ियाँ पुलिस के अत्याचार से डरे हुये हैं । कोई गाड़ी लाना नहीं चाह रहा है बेनाचिटी बाजार में । पुलिस का रवैया अगर इसी तरह चलता रहा तो साधारण मनुष्य को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा इसके अलावा छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े व्यवसायियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।

जिले से सभी व्यवसायियों का समर्थन मिल रहा है

रोजमर्रा कमाने खाने वाले गरीब वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा । मछली व्यवसायी का कहना है कि जब तक पुलिस सोमवार की घटना को लेकर छापामारी अभियान बंद नहीं करती है तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा । दुकान-पाट बंद रहेंगे ।उनका कहना है कि पश्चिम बर्द्धमान के विभिन्न व्यवसायी भी संपर्क कर रहे हैं और बंद का के समर्थन में वे भी बंद करने की बात कर रहे हैं ।

जमाई षष्टि और विवाह लग्न के दिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

शनिवार को “जमाई षष्ठी” है । उस दिन बंगाल में जमाई(दामाद) को मछली खिलाने का रिवाज है । मछली व्यवसायी उस दिन तरह-तरह के मछली बाजार में लाते हैं और उस दिन मछली की बिक्री भी काफी होती है । फल की भी खरीदारी करते हैं । इसके अलावा 7 और 8 को विवाह का लग्न है यदि उस दिन भी मछली नहीं मिलती है तो लोगों को काफी परेशानी होगी । खासकर विवाह के दिन जिन लोगों ने मछली का ऑर्डर दिया है । अगर मछली नहीं मिलती है तो घर के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा । मछली व्यवसायी की ओर से कहा गया है कि आज का दिन देखने के बाद कल से रास्ता अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

नहीं मरा है घायल गाड़ी चालक

बेनचीती बाजार में यह अफवाह फैली हुयी है कि सोमवार को पुलिस की पिटाई से घायल ड्राइवर की मौत हो गयी है जबकि सच्चाई है कि ड्राइवर कि मौत नहीं हुयी है । महकमा अस्पताल से इलाज कराकर वह सकुशल अपने घर चला गया है।

अवैध वसूली के आरोप में दुर्गापुर बेनचीती में लोगों ने पुलिस अधिकारी को पीटा

Last updated: जून 6th, 2019 by Pankaj Chandravancee