Site icon Monday Morning News Network

गरीबों के दिल से उठ रही है आवाज : काश कभी खत्म न हो लॉकडाउन, इसने हर रोज भरपेट खाना दिया है

मछली - भात खाकर लॉकडाउन का दर्द भूलकर आनंदित होता एक बच्चा (फोटो - पप्पू अहमद , लोयाबाद, धनबाद )

धनबाद – लोयाबाद थाना कम्युनिटी किचन में मंगलवार को गरीबों के भोजन में मछली चावल परोसा गया। खाने वालों की खूब भीड़ भी हुई। लोगों ने  खूब मजे लेकर खाया भी और थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह को दुआ भी दिये । पहले से बेहतर किचन की हालातों पर सभी की जुबां से पुलिस के लिए तारीफें निकल रही थी।

इस किचन में भोजन करने वालों दो मासूम ने सभी को अपने ओर आकर्षित कर लिया। वो दो मासूम,उसकी मासूमियत और भूख मिटने की खुशी चेहरे पर मुस्कान और हंसी इस बात का साफ इशारा कर रहा था कि आज उसे मन पसंद खाना मिल गया है।

उसकी मासूमियत मानो यह कह रहे हों कि काश ये दिन बार-बार आये। इधर खाने वाले गरीबों ने कहा कि यह लॉकडाउन कभी न टूटे। क्योंकि इस लॉक डाउन ने हर रोज भर पेट खाना दिया है। फाकाकशी की रात से बहुत डर लगता है।

पहले इसी सामूहिक भोजनालय में अच्छा भोजन नहीं मिलने एवं तिरस्कार मिलने के कारण लोग नहीं जुटते थे , फिर डीएसपी के निरीक्षण और फटकार के बाद स्थिति में सुधार हुआ और भोजन की गुणवत्ता भी सुधरी एवं सम्मान के साथ भोजन दिया जाने लगा ।

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के निर्देश पर पूरे झारखंड में विभिन्न थानाक्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर सामूहिक भोजनालय चलाये जा रहे हैं ।

Last updated: अप्रैल 21st, 2020 by Pappu Ahmad