ह्यूमन एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट सोसाइटी वाराणसी एवं माय ड्रीम लाइफ फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय युवा संवाद’ के प्रथम सत्र का आयोजन

बलियापुर (धनबाद)। नवजीवन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी धनबाद, ह्यूमन एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट सोसाइटी वाराणसी एवं माय ड्रीम लाइफ फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय युवा संवाद’ ( नेशनल यूथ डायलाग) के प्रथम सत्र का आयोजन आगामी रविवार, दिनांक 20/09/2020 को किया जाएगा ।

कार्यक्रम के मार्गदर्शक व संरक्षक प्रो. अमरनाथ पासवान ने बताया कि देश के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ व विज्ञानशास्त्री दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. प्रकाश सिंह होंगे मुख्य अतिथि । कार्यक्रम के मॉडरेटर एवं नवजीवन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी धनबाद के संयुक्त सचिव मिथलेश दास ने बताया कि आमंत्रित युवाओं में राइटर, सोशल एक्टिविस्ट एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की एसिस्टेंट प्रोफेसर नितिशा खलखो “नई शिक्षा नीति 2020” राइटर एवं डिबेटर व दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र दिग्विजय विश्वकर्मा “भारतीय लोकतंत्र एवं युवा : वर्तमान परिप्रेक्ष्य”, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं आर.एस. पी.कॉलेज झरिया के छात्र अजय कुमार रवानी “भारतीय लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी का प्रश्न एवं वैचारिकी की द्वन्द”, रांची के युवा उद्यमी कर्मा टोप्पो “स्व रोजगार सृजन” पर अपनी बात रखेंगे ।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय युवा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार /रविवार को भारत के समकालीन सामाजिक, आर्थिक, रजननीतिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय विषयों पर युवा अपनी बातों को रखेंगे । यह विचार गोष्टी ज़ूम प्लेटफार्म पर ऑनलाइन संचालित होगी। प्रथम सत्र के कार्यक्रम का संचालन रजनीश कुमार अम्बेडकर, स्वागत कोलकाता की शिक्षिका पूजा गौतम, परिचय भाषण धनबाद की शिक्षिका काकोली दत्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर की समाज सेविका प्रियंका सिरका करेंगी ।

पूरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन डॉ० सुनील कुमार सुमन, डॉ० मुनेश कुमार, डॉ० तनवीर यूनुस, आर.एस.पी. कॉलेज झरिया के प्रो.रितेश रंजन, प्रो.रामचंद्र कुमार, प्रो. एतवा टूटी, डॉ० निलेश सिंह, प्रो. डी.के. चौबे, डॉ० मुकुंद रविदास, डॉ० श्याम किशोर प्रसाद, डॉ० भावना कुमारी, प्रो अंजलि पूनम बेक, प्रो. विजय कुमार विश्वकर्मा आदि कई शिक्षाविद कर रहें हैं ।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 18th, 2020 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।