साहिबगंज। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के उपायुक्त राम निवास यादव ने सर्वप्रथम गोपनीय आवास में झंडात्तोलन किया। तत्पश्चात उन्होंने सिद्धो -कान्हू स्थित स्टेडियम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण के बाद उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने परेड में भाग लेने वाले दलों का निरीक्षण किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन स्थल पर जिला उपायुक्त राम निवास यादव ने सैकड़ों जिलेवासियों के समक्ष ध्वजारोहण किया। उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल के बाद 72वें गणतंत्र दिवस पर समाहरणालय परिसर में भी ध्वजारोहण किया।
विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकी
ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों, जिसमें उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, आईंटीडीए, सूचना प्रौद्योगिकी, डीआरडीए, पिंक पुलिस, जिला खनन विभाग, जिला कृषि विभाग, ई गवर्नेंस विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे, सूचना एवं जनसंपर्क विभागल, जिला शिक्षा विभाग, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बाल श्रमिक पुनर्वास विभाग, सड़क सुरक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा झांकी की प्रस्तुति की गई। जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रथम पुरस्कार, झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा दर्शाए गए झांकी को द्वितीय एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
शहीदों के आश्रितों को मिला संम्मान
कार्यक्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वर्गीय शहीद कुंदन ओझा की आश्रित नम्रता कुमारी, शहीद स्वर्गीय मुन्ना यादव की पत्नी निताई कुमारी, शहीद स्वर्गीय कुलदीप उरांव की पत्नी वंदना उरांव शहीद स्वर्गीय ब्रजकिशोर यादव की आश्रित रिंकी देवी को शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जेके हाई स्कूल से 12वीं कक्षा में जिला टॉपर रहे अभिनव देव, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज से जिले में 12वीं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राकेश कुमार सेन एवं जिला में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
बता दें कि देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विकास भवन परिसर में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने, पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यालयों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने, विभिन्न विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों ने एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी।