Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर-चित्तरंजन में 3500 लोगों को दिया गया कोविड का प्रथम डोज

सालानपुर/चित्तरंजन। सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र एवं चित्तरंजन किलो ग्राम अस्पताल में मंगलवार बिना टोकन के करीब साढ़े तीन हजार लोगों को कोरोना (कोविड-19) की कोविशिल्ड की प्रथम डोज दिया गया। जिसमें चित्तरंजन किलो ग्राम अस्पताल में एक हजार तथा पिठाक्यारी स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा ढाई हजार लोगों को कोविशिल्ड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। भीड़ के लिये प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किया गया था, साथ ही टिके के पंजीकरण के लिये अस्पताल प्रांगण में छह काउंटर बनाया गया। बता दे कि पहले बिना टोकन के टिका नहीं दिया जाता था, उक्त टोकन ब्लॉक प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 200 लोगों को दिया जाता था।

क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर टिका लगने की सूचना पाकर भारी संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचे, हालांकि दोनों केन्द्रों को मिला कर 3500 लोगों की ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। इस संदर्भ में पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच डॉ० सुब्रत सीठ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पूरे पश्चिम बंगाल में मास्क इमल्सीफायर वैक्सीन देने की घोषणा की है, इसी के तहत कुल 3500 लोगों की वेक्सीन देने की व्यवस्था की गई है।

Last updated: अगस्त 31st, 2021 by Guljar Khan