Site icon Monday Morning News Network

कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ तीन दिवसीय हड़ताल का पहला दिन पूर्णतः सफल रहा

लोयाबाद कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आहुत तीन दिवसीय हड़ताल का पहला दिन गुरुवार पूर्णतः सफल रहा। उत्खनन परियोजनाओं में कोयले का उत्पादन व डिस्पैच पूरी तरह से ठप रहा।

परियोजना व कांटा घरों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोयाबाद कनकनी बासुदेवपुर में एक भी कर्मी ने हाजिरी नहीं बनाया । वहीं बांसजोड़ा में दो मजदूरों ने हाजिरी बनाई। बंद समर्थकों के द्वारा बांसजोड़ा छः नंबर पिट और बासुदेवपुर कोलियरी में कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

मजदूरों ने केंद्र सरकार से कामर्शियल माइनिंग लाने के निर्णय को मजदूर विरोधी करार देते हुए कहा कि मजदूरों को यह मंजूर नहीं है। विरोध करने वालों में रवि चौबे ,जय प्रकाश पांडे ,विजय यादव, मनोज कुशवाह, श्रवण यादव ,श्रीस कुमार ,राजेंद्र जैसवारा, सत्य नारायण यादव , विशाल वर्णवाल, मनोज पांडेय  ,राजेंद्र प्रसाद , राकेश सिंह , पुरषाेतम निषाद फेंकु सिंह आदि शामिल हैं।

Last updated: जुलाई 2nd, 2020 by Pappu Ahmad