Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में रेल कौशल विकास योजनाकेप्रथम बैच ने पूरा किया प्रशिक्षण

चित्तरंजन/सालानपुर। उद्योग-प्रासंगिक कौशल के साथ जीवंत भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए,रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के तहत प्रथम बैच के 46 प्रशिक्षुओं ने तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र, चिरेका से 100 घंटे का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने प्रसन्नता व्यक्तकरते हुए यहआशा व्यक्त की है कि यह प्रशिक्षुओं के व्यवसाय/पेशाकी प्रगति मेंसहायक साबित होगा। अश्विनी वैष्णव,रेल मंत्री, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार ने 17.09.21 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिरेका सहित 75 रेलवे प्रशिक्षण केंद्रोंपरअखिल भारतीय स्तर पर ‘रेल कौशल विकास योजना’ की शुरूआतकी थी। इसके पश्चात चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) द्वाराअखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रमके तहत ‘रेल कौशल विकास योजना’ का शुभारंभ किया गया।

Last updated: अक्टूबर 17th, 2021 by Guljar Khan