Site icon Monday Morning News Network

प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी आलोक विश्वकर्मा द्वारा नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गई

महामारी नोबल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए वार्ड 08 के सहियायो को प्रशिक्षण दिया गया। लोयाबाद दुर्गामंदिर में बुधवार को जिला प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी आलोक विश्वकर्मा द्वारा नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गई।

खासकर सहियाओ को कोरोना की पहचान के लिए इसकी लक्षणों पर विशेष रूप से जानकारी दी। साथ ही इस कार्य में कैसे स्वयं का बचाव करते हुए कैसे क्षेत्र के लोगों को प्रशिक्षित करेगी की अपना बचाव करते हुए पूरे समाज को इस महामारी से कैसे वचना है।

डाo आलोक ने प्रशिक्षण में बताया गया कि कोरोना के वायरस के संक्रमण से वचने के लिये लोगों को कैसी सावधानियाँ बरतनी है। कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी से धोएं। खांसते व छींकते समय नाक व मुँह को ढके। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ व पोष्टिक आहार का सेवन करें।

उन्होंने मिडिया से बात करते हुए आम लोग से विशेष निवेदन करते हुए कहा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान आदि जगहों पर ना जाए।अधिक से अधिक समय घर पर ही बिताये।

मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य करे।मौके पर मुक्तिरंजन दास राजेश कुमार व युनिसेफ के फिल्ड सुपरवाईजर ब्रजेश कुमार शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Pappu Ahmad