Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन रेल नगरी में महिला कर्मी के घर पर गुंडो का फायरिंग, गोली से कुत्ते की मौत

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी चित्तरंजन थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात गुंडो की गुंडागर्दी से पूरा इलाका थर्रा उठा। मनबड़ू बदमाशों ने महिला रेल कर्मी के आवास को निशाना बनाते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से घटनास्थल पर ही एक कुत्ते की मौत हो गई। घटना के बाद से ही इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।


बताया जा रहा है कीदेर रात चित्तरंजन शहर के स्ट्रीट नंबर 33ए के क्वार्टर संख्या 7डी में रहनेवाली महिला रेल कर्मी संगीता भगत के घर पर कुछ बदमाशों ने गोली चलाई जिसमें उनको निशाना बना कर गोली चलाई गई, घटना में महिला बाल-बाल बची गई। अपराधियों का विरोध कर रहे कुत्ते को भी बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया, गोली लगने सेकुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुँची चित्तरंजन पुलिस ने कुत्ते के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए थाना ले गई एवं पुलिस पूरे घटना की जाँच में जुट गई है।

पीड़ित महिला संगीत भगत ने घटना के विषय में बताया कि रात करीब 12 बजे मुझे किसी की आवाज सुनाई दी मैंने अपने खिड़की से बाहर देखा कि दो लोग मेरे घर के सामने खड़े है, एक बाइक पर एवं एक सामने खड़ा हो कर मुझे मेरे नाम से आवाज दे रहा है तभी भोक रहे कुत्ते पर उन्होंने गोली चलाई मुझे पहले लगा उन्होंने कुत्ते को भागने के लिए पटाखा जलाया है, उसके बाद मैंने जैसे ही हल्का सा खिड़की खोली तभी उन्होंने मुझे टारगेट कर गोली चलाई, गोली खिड़की में लगी और खिड़की के लकड़ी का टुकड़ा मुझे आ लगा, घटना के बाद से ही मुझे बहुत डर है कि हमलोग घर पर कैसे रहेंगे क्योंकि घर में मैं, मेरी माँ एवं मेरा एक छोटा बेटा ही रहते है। ऐसे घटना के बाद हमलोग एवं इलाके के लोग बहुत भयभीत है। घटना को लेकर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दे कि चित्तरंजन में आरपीएफ एवं पुलिस की सुरक्षा के बाउजूद चित्तरंजन में आये दिन आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। बदमाशों की शक्रियता कही ना कही चित्तरंजन क्षेत्र में रह रहे लोगों की सुरक्षा एवं पुलिस और रेल पुलिस की सक्रियतापर सवाल खड़े कर रही है।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Guljar Khan