धनबाद। बीसीसीएल एरिया 6 के कुसुंडा में चल रहे यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के कैंप में रविवार देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना के बाद से यहाँ काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। कंपनी की ओर से वारदात के कारण करीब 3 से चार लाख की संपत्ति को नुकसान की बात कही जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
आउटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि देर रात 8 से 10 संख्या में अपराधियों ने यहाँ धावा बोल दिया। अपराधियों ने यहाँ लूटपाट करते हुए फायरिंग की. आरोप लगाया कि तोड़-फोड़ भी की। इसमें कंपनी को तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि अपराधी जोर जोर से धमकी दे रहे थे कि जबतक उन्हें रंगदारी नहीं मिलेगी तब तक इस तरह की घटना यहाँ घटती रहेगी। संतोष सिंह ने बताया कि कंपनी में नियोजन के नाम पर लगातार लोगों के द्वारा आंदोलन किए जा रहे थे। आंदोलन के दौरान कंपनी को बंदी का भी समाना करना पड़ता था। प्रशासन के द्वारा यहाँ धारा 144 भी लगाई जा चुकी है फिर भी इस तरह की वारदात से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सूचना पर मौके पर पहुँचे एएसपी ने कहा कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।