Site icon Monday Morning News Network

ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष , दो को गोली लगी

थाना के बाहर प्रदर्शन करते दोनों खेमा के लोग

खबर सुनें –


?

लोयाबाद । सोमवार को नवरात्र समाप्त होते ही ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गयी । एक तरफ पूरा लोयाबाद दुर्गापूजा की खुशियाँ मना रहा था तो दूसरी ओर दोनों खेमे के समर्थक फायरिंग और बमबाजी में व्यस्त थे ।सोमवार रात करीब 9 बजे ढुल्लू महतो व जलेश्वर महतो समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गयी । कई राउंड गोली फायरिंग और बम बाजी हुई । जिसमें जलेश्वर महतो खेमे के 2 लोगों को गोली लगी है । दोनों घायल प्राण चौहान और सदेश चौहान को पीएमसीएच में भर्ती किया गया है ।

इस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोयाबाद थाने में जलेश्वर खेमे के लोगों ने भारी हंगामा किया और पुलिस एवं विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलायेंं भी शामिल थी ।

कुछ देर बाद ढुल्लू महतो समर्थक भी थाने में जुट गए और जलेश्वर महतो मुर्दाबाद – ढुल्लू महतो जिंदाबाद के नारे लगाने लगे ।

घायल प्राण चौहान और सदेश चौहान

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई । थोड़ी देर के लिए सड़क जाम किया गया , हालांकि तुरंत हटा लिया गया। प्रशासन एफआईआर की तैयारी कर रही है । कई थाने की टीम को लोयाबाद थाना बुलाया गया। डीएसपी मुकेश कुमार भी लोयाबाद थाना पहुँचे और स्थिति का जायजा लिए। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं ।

घायल के बारे में बताया जा रहा है कि प्राण चौहान को एक गोली दायीं जांघ को छेद कर पार कर गई। सदेश चौहान को गंभीर चोट लगी है । सर , चेहरे एवं बाएं पाँव पर जखम साफ दिख रहा है । गोली सदेश को लगी है या नहीं लगी यह अभी साफ नहीं है।

फायरिंग से पहले कंकाली हनुमान बाजार में मारपीट की घटना हो चुकी थी उसके बाद दूसरे राउंड में कन-कनी चौहान पट्टी चार नंबर में मारपीट की घटना हुई और फायरिंग -बमबाजी हुई ।

घटना के सूत्रपात और कारणों पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है । बम बाजी की शुरुआत किस ओर से हुई इसकी पक्की जानकारी नहीं है लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार राजनीतिक और वर्चस्व की लड़ाई के कारण ही यह घटना घटी है ।

गौरतलब है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दोनों खेमों में जबर्दस्त टकराव की स्थिति है । दोनों खेमे से नेतागण एक दूसरे के खिलाफ लगभग हर रोज जुबानी फायरिंग करते रहे हैं । ढुल्लू महतो इस क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं तो जलेश्वर महतो इसी क्षेत्र से जद यू विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में कॉंग्रेस में शामिल हो गए हैं ।  जिस तरह से दोनों खेमों से बयानबाजी हो रही थी उससे ऐसी घटना की आशंका पहले से लगाई जा रही थी ।

समाचार लिखे जाने तक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी । स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है ।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2019 by Pappu Ahmad