पांडेश्वर। खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाज़ार स्थित कोलकर्मी चित्तरंजन गौरा के घर में गुरुवार दोपहर आग लगने से सुकबाज़ार में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। धुंआ से पूरा इलाका और आसपास के आवास वालों में भय का माहौल पैदा हो गया। उक्त कोलकर्मी ड्यूटी में जाने के चलते आवास बन्द था और श्रमिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी कोई घर का दरवाजा तोड़ने की बात कह रहा था तो कोई धुंआ निकालने के लिये दीवार में हॉल करने की बात कर रहा था।
इसी बीच खबर पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी और पांडेश्वर थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे , खबर पाकर खुट्टाडीह कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार खदान में ड्यूटी पर गया श्रमिक को बुलाया ,बताया जाता है बिधुत की शॉर्ट सर्किट से आग लगा था और उसका फ्रिज जल गया है और कुछ नुकसान की सूचना नहीं है ।
Last updated: जनवरी 21st, 2021 by