Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज यूनियन बैंक में लगी आग, लॉकर सुरक्षित

राणीगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग 60 एनएसबी रोड पर स्थित राष्ट्रीय बैंक में सुबह आग लगने से बैंक पूरी तरह से जल कर मलवे में तब्दील हो गई। लगभग छह घंटे के प्रयास से दमकल विभाग ने आग को नियंत्रित किया, घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस बैंक के अधिकारी गण बैंक पहुँचे।

सूत्रों के मुताबिक सुबह लगभग 6:00 बजेयूनियन बैंक में आग लेन की सूचना पड़ोस के लोगों ने बैंक के अंदर से धुँआ और आग की चिंगारी देख पुलिस प्रशासन को सूचना दिया इसके साथ ही दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दमकल वाहिनी ने दो इंजन के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन स्थिति को देखते हुए 4 इंजन को आधुनिक तकनीक के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थिती ऐसी थी की बैंक के अंदर से निकलने वाली धुआँ विषाक्त रूप धारण किए हुए था। यही वजह है कि बैंक के अंदर प्रवेश करने में दमकल वाहिनीयों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर बैंक के मैनेजर पी मुर्मू एवं रीजनल अधिकारी संजीव कुमार सुबह से उपस्थितथें।

स्थिति को देखते से ऐसा लगा की बैंक का पूरा ब्रांच जलकर राख हो गई हो, लेकिन बैंक के लॉकर को सुरक्षित देख मैनेजर ने कहा कि आशा है बहुत ही जल्द बैंक पूरी तरह से सुसज्जित कर दी जाएगी।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि सूचना मिलते हम लोग घटनास्थल पर पहुँचे प्रशासन की ओर से जिस रूप से शक्ति पूर्वक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आग लगने की घटना के संदर्भ में प्रथम चरण में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन एक प्रश्न खड़ा है कि इस प्रकार से राष्ट्रीय बैंक का जलना सुरक्षा सिस्टम पर प्रश्न उठने लगी है बैंक में प्रवेश के लिए मात्र 12 फुट का दरवाजा और एक भी आवश्यक दरवाजा ना होना भी प्रश्न उठा रहा है । रानीगंज सुरक्षा एनजीओ ने मांग की है कि रानीगंज अंचल के तमाम बैंक को के सुरक्षा नियमों का कानूनी जायजा ली जाए, सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वाले शाखाओं का ऊपर कार्यवाही की जाए।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2021 by Raniganj correspondent