लोयाबाद 6 नंबर के समीप ओबीआर डंप में बुधवार के दोपहर में लगी आग से काफी संख्या में पेड़ झुलस गया। वन विभाग के द्वारा इस इस ओबीआर पर पेड़ लगाया गया था। यह आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका वैसे यह ओबी डंप अग्नि प्रभावित है।
करीब आठ नौ साल पहले कनकनी कोलियरी उत्खनन परियोजना का ओबीआर यहाँ पर डंप किया गया था। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा करीब तीन चार साल पहले पौधारोपण किया गया था। पौधा बड़ा हो कर बड़ा बड़ा पेड़ हो गया था।
अचानक लगी आग से काफी संख्या में पेड़ झुलस कर बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग की लपटें निकलने लगी। आग तेजी से फैलते हुए तमाम पेड़ पौधों को अपनी चपेट में ले लिया । उक्त आग को तत्काल बुझाना भी संभव नहीं था। पेड़ पौधे जल जाने के बाद स्वतः बुझ गया है।
Last updated: अप्रैल 21st, 2021 by