प्रखंड मुख्यालय से डेढ़ किमी दूर चौपारण इंटर कॉलेज चौपारण के पास संचालित दृष्टि आई हॉस्पिटल में शॉट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की हॉस्पिटल की स्टाइलाइजेशन कमरा पूरी तरीके से जलकर राख हो गई।
आग लगने से हॉस्पिटल कर्मी को किसी प्रकार का कोई हानि नही हुआ। इस सम्बन्ध में दृष्टि आई हॉस्पिटल के संस्थापक सह डायरेक्टर मोहम्मद इमरान खान ने बताया कि बिजली विभाग का बिजली अप-डाउन होने के कारण हॉस्पिटल के स्टाइलाइजेशन के एक कमरे में बिजली का तार शॉट कर आग लग गई। जिससे थोड़ी-बहुत सामान जल गई और हॉस्पिटल का फर्स व दीवार काला हो गया है। जिसे शीघ्र ही ठीक करवा कर आंख के मरीजो का इलाज बहाल कर दिया जाएगा।
Last updated: अक्टूबर 28th, 2022 by