Site icon Monday Morning News Network

कपड़ा दुकान में आग लगने से बाल-बाल बचा लाखों का सामान

सालानपुर – सालानपुर थाना क्षेत्र के रुपनारायनपुर सामडि रोड में सोमबार की सुबह माहाता क्लोथ स्टोर में आग लग गयी. अन्य दिनों की तरह दुकान मालिक अंसुमानं माहाता दुकान बंद कर घर चले गये. इसी क्रम में बिजली शॉट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी. दुकान के अंदर लगी आग से जब बाहर धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. दुकान बंद रहने के कारण दुकान मालिक को फोन किया गया साथ ही रुपनारायनपुर फाड़ी में सुचना दिया गया । लेकिन दुकान के मालिक के काफी देर में पहुँचने के कारण दुकान के शटर खोलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकान में रखा हुआ काफी कीमती सामान राख के ढेर में बदल गया. दुकान के संचालक श्री माहाता ने बताया कि उसके दुकान में एक लेमिनेशन मशीन थी जिसके शार्ट सर्किट के वजह से टेबल में आग लगी लेकिन आग ज्यादा फैली नहीं । जिसके कारण दुकान में रखे लाखों के सामान बाल-बाल बच गए । इस घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में भी दहशत बना रहा. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि हमारे सालानपुर क्षेत्र में कोई दमकल नही होने से आसनसोल से दमकल आने में काफी देर होती हे । स्थानीय लोगों ने कई बार रुपनारायनपुर शहरी क्षेत्र में दमकल को 24 घंटे दुरुस्त रखने की मांग की है .

Last updated: जनवरी 1st, 2018 by kajal Mitra