Site icon Monday Morning News Network

बैंक मोड़ के कृष्णा प्लाजा स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी आग

धनबाद । शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में आगलगी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कार्यालय से धुआँ निकलता देख किसी अनहोनी की आशंका को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दिया।

जिसके बाद मौके पर अग्निशमन दल पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गई है। बताया जाता है कि आग आगलगी से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान नहीं हुई है। जबकि कार्यालय में रखें कागजात और फर्नीचर चपेट में आ गए हैं।

खबर लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। घटना के बाद बैंक मोड़ में स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुँच चुकी है।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2021 by Arun Kumar