रानीगंज। रानीगंज कॉलेज रोड के व्यवसाई तारक साव के मकान में शाम के वक्त आग लगने से अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहिनी घटनास्थल पर पहुँचकर मकान में लगी आग को नियंत्रण किया। हालांकि इस घटना में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है।
शाम लगभग 5:00 बजे एकाएक स्थानीय लोगों ने घर के मुख्य दरवाजे के अंदर से आग लगने के साथ-साथ धमाकेदार आवाज सुनी। आसपास के लोग आवाज को सुनते हैं अफरा तफरी मच गई। पुलिस विभाग दमकल विभाग एवं इलेक्ट्रिक विभाग तीनों विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुँचे । दर्शन तारक साहब का यह मकान नवनिर्मित है। मात्र 2 परिवार ही इस घर में घटना के समय थे।
सूत्रों के मुताबिक मकान के मुख्य द्वार पर लगी मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसकी वजह से बुरी तरह से मीटर बॉक्स जलने लगी और मीटर विस्फोट हो गई। हालांकि इस घटना को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया ।
मकान मालिक तारक साहू ने बताया कि ईश्वर कृपा से किसी भी प्रकार का क्षति नहीं है। मात्र मीटर में आग लगी थी । हालांकि स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया था। लेकिन दरवाजा इस कदर बंद रहा कि सभी असफल रहे। दमकल विभाग की तत्परता से आग को नियंत्रित की गई