Site icon Monday Morning News Network

विधायक ढुल्लु महतो और अमरेश सिंह पर एफआईआर दर्ज

लोयाबाद दूसरी प्राथमिकी कनकनी निवासी जगन चौहान की शिकायत पर दर्ज की गई प्राथमिकी में भाजपा विधायक ढुल्लु महतो आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अमरेश सिंह विधायक समर्थक मनोज चौहान मुखिया सुधीर चौहान राकेश चौहान चंदन चौहान रवि चौहान मदन चौहान अनिल मिर्धा अरुण गुप्ता छोटू यादव राजेश पासी विनय चौहान किशन लाल चौहान परवेज खान विनोद उर्फ बिंदा चौहान संजय चौहान डब्लू आलम व राम सिंह सहित चालीस पचास अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इन लोगों पर काम मांगने के लिए ग्रामीणों पर गोली बम से हमला करने का आरोप लगाया गया है। विधायक ढुल्लु महतो और आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अमरेश सिंह को साजिशकर्ता बताया गया है। कांड 59/21धरा 147148 149 120b 504 506 27 आर्म्स एक्ट 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम

विधायक ने फोन रिसीव नहीं किया

इस मामले में विधायक ढुल्लू महतो से पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

विशाल रवानी के फर्द बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज

तीसरी प्राथमिकी विशाल कुमार रवानी के फर्द बयान पर मामला दर्ज हुआ वह अपने बयान में बताया है कि वह केजरीवाल कंपनी कतरास चैतुडिह में वोल्वो चालक है। शुक्रवार को को राम आवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के सुरज सिंह ने गाड़ी चलाने के लिए बुलाया था। जब वहाँ पहुँचा उसी दौरान बम गोली चलने लगी। भागदौड़ के दौरान उसके पीठ में गोली लग गई। वह घायल अवस्था में जब रोड पर पहुँचे तो लोगों के द्वारा इलाज के उसे अशर्फी अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने अपने बयान में अज्ञात लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Pappu Ahmad