लोयाबाद-कनकनी चार नंबर में सोमवार की शाम छोटू चौहान के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
लोयाबाद पुलिस ने छोटू की लिखित शिकायत पर कनकनी निवासी बजरंगी पासी , दिनेश पासी व कुंदन पासी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। अपने लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि तीनों लोग उसके घर पर आए और पागल पागल बोल लाठी से मारकर उसका सिर फोड़ दिया ।
Last updated: अप्रैल 21st, 2020 by