धनबाद । पाथरर्डीह थाना प्रभारी उमेश मांझी के बौखलाहट के बाद और एक षड्यंत्र के तहत झरिया के एक निजी चैनल पत्रकार अमित सिंह पर रंगदारी हरिजन एक्ट सहित अन्य मामला में प्राथमिकी दर्ज किया गया।
बताते चलें कि पाथरर्डीह थाना क्षेत्र के पाथरर्डीह कोल वाशरी साइडिंग मामले में जिंदल समर्थकों द्वारा मारपीट मामले को अमित सिंह ने लगातार समाचार प्रकाशित किया था। जिस मामले में डीएसपी सिंदरी के आदेश पर पाथरडीह थाना में 4 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था।
इस समाचार और अवैध कारोबार की लिखित शिकायत से बौखलाए पाथरर्डीह थाना प्रभारी उमेश मांझी ने प्रदीप हाड़ी के आवेदन पर अपने मन मुताबिक लिखवा कर एक साजिश के तहत पत्रकार अमित सिंह पर रंगदारी हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया। जिस केस का अनुसंधान सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार करेंगे।
Last updated: जून 19th, 2021 by