Site icon Monday Morning News Network

भाजपा नगर अध्यक्ष अवनि भूषण सिंह समेत चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया

मधुपुर के सहायक विद्युत अभियंता बिनोद कुमार द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष अवनि भूषण सिंह समेत चार के खिलाफ रंगदारी, छिनतई व अन्य मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिनोद कुमार ने कहा है कि शुक्रवार करीब साढे़ बारह बजे दोपहर को अपने कार्यालय परिसर में वह कर्मचारियों से विभाग के कार्य से संबंधित बातचीत कर रहे थे उसी दौरान बेलपाड़ा निवासी अवनी भूषण सिंह, मीनाबाजार निवासी प्रमोद शर्मा, सीताराम डालमियाँ रोड निवासी प्रदीप शर्मा उर्फ टीमू महाराज व चांदमारी निवासी मुकेश रजवार उर्फ बबुआ एवं अन्य तीन-चार लोग अचानक आये और अवनी भूषण उन्हें अपशब्द कहते हुए कुर्सी पर लात मारा और जान मारने की नीयत से उनका गला दबाने लगा। किसी तरह गला छुड़ाया तो वह उनके गले से 2 भरी सोने का चेन जिसका कीमत 56 हजार रुपये और उपर के पाॅकेट में रखा दो हजार रूपया छीन लिया। उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि अवनि भूषण द्वारा पूर्व में भी मोबाइल पर धमकी देते हुए रंगदारी के एवज में 30 हजार रूपया का मांग किया गया था। नहीं दिये जाने पर कार्यालय परिसर में आकर उक्त घटना हुई है।
इधर मधुपुर थाना में कांड संख्या 377/18 के तहत भादवि की धारा 341,323,307,353,386,504,506,379 व 34 दर्ज की गयी है.
भाजपा नगर अध्यक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष अवनि भूषण सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद है । पूर्व में उक्त पदाधिकारी ने उसके साथ दुव्र्यवहार किया था. उलटे ही थाने में शिकायत किया गया है.

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2018 by Ram Jha