मधुपुर 13 अगस्त। कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ते देख लगातार दूसरे दिन गुरुवार को मधुपुर नगर पार्षद के द्वारा “मास्क लगाओ जान बचाओ” अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अभियान चलाया गया।
यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर के निर्देश के तहत चलाया गया। जिसमें अभियंता दिलीप यादव, लिपिक मेराज अहमद, एसआई चंदन दूबे, एएसआई संजय सिंह, एएसआई शौकत खान, किरन बास्कि समेत पुलिस जवान नगर पार्षद कर्मी उपस्थित रहे। शहर में आने-जाने वाले बाइक सवार ,साइकिल सवार, पैदल बिना मास्क लगाए आने-जाने वाले के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया।
इस मौके पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया करीब दर्जनों लोगों से लग-भग 2200/ रुपये राजस्व की वसूली की गई। साथ में सभी लोगों को सख्त निर्देश दिया गया के बिना मास्क लगाए लोग बाजार ना आए, मास्क लगाकर ही अपनी खरीददारी के लिए बाजार आए और सोशल डिस्टेंस का पालन करें नहीं तो प्रशासन ऐसे लोगों को नहीं बक्से जायेंगे।